नैनीताल:::- प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा में 29 वे फागोत्सव के आयोजन के लिए सभा के मंगलवार को प्रेस वार्ता की गई।  बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बवाड़ी ने किया।
महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 29 वे फागोत्सव का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च 2025 तक होगा जिसमें 6 मार्च को वैष्णव देवी मंदिर से 11 बजे होली जलूस तथा उद्घाटन 2 बजे सभा भवन में होगा तथा 6 एवं 7 को महिला दलों द्वारा होली प्रस्तुत की जाएगी। 8 मार्च को महिला बैठकी होली, 9 मार्च को चीर धारण और रंग धारण, 10 मार्च को आंवला एकादशी तथा एकल होली गायन, 11 मार्च को स्कूली बच्चे होली गायेंगे तथा 12 मार्च को श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकार होली प्रस्तुति देंगे। 13 मार्च को होली रंग जलूस तथा पुरुषों की होली तथा होलिका दहन रात्रि में होगा तथा छलडी 15 मार्च को होगी।
बताया कि इस वर्ष 2 कुंतल हर्बल रंगों से होली खेली जाएगी और प्लास्टिक का उपयोग न करके होली के रंग रखने के लिए कपड़े के बैग का उपयोग किया जायेगा।
इस वर्ष कुल 24 महिला दल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें से 11 टीमें बाहर की और 13 महिला दल नैनीताल के हैं। प्रत्येक दल से एक एक महिला होलियार को सम्मानित किया जाएगा।
एकल बैठ होली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 6 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान फोटो प्रतियोगिता प्रथम स्थान वाले को 7500, द्वितीय पुरुस्कार 5 हजार रूपये और तृतीय पुरुस्कार   3500 रूपये रखा गया है।


10 मार्च को वृंदावन पब्लिक स्कूल और अमेरिकन किड्स स्कूल के नन्हे बच्चों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज लाल साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, पूर्व महासचिव राजेंद्र लाल साह, मुकेश जोशी, मिथिलेश पांडे, प्रबंधक विमल शाह, मोहित लाल शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed