नैनीताल:::- नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर, लालकुआं तथा द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार को 10 रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए।

पहले मुकाबले में देहरादून ने अंबेडकर नगर को 3–1 से पराजित किया। दूसरे मैच में हरिद्वार ने गया (बिहार) को 3–2 से मात दी। तीसरे मुकाबले में हल्द्वानी ने गोरखपुर को 2–0 से हराया।

नैनीताल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बनारस को 8–0 से परास्त किया। वहीं यूपी पुलिस (लखनऊ) ने कोलकाता को 5–1 से हराया। भिलाई ने चंद्रपुर (महाराष्ट्र) को 4–0 से शिकस्त दी।

देहरादून और यूपी पुलिस का मुकाबला 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जबकि हरिद्वार और भिलाई के बीच मैच 2–2 से ड्रॉ रहा। कोलकाता ने अंबेडकर नगर को 3–2 से पराजित किया, वहीं गया (बिहार) ने चंद्रपुर को 1–0 से हराकर दिन का समापन किया।

आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद अपराह्न 1 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।

अंपायर के रूप में मंजुल सनवाल, डॉ. मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, प्रियंका बिष्ट और ममता भट्ट रहे।
तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट एवं राजेश साह थे। उद्घोषक हरीश सिंह राणा रहे।

इस दौरान नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, मोहित लाल साह, आनंद बिष्ट, पूर्व डीएसए महासचिव अजय साह, खिलाड़ी, टीम प्रबंधक एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *