नैनीताल :::- जिले में अवैध शराब के कारोबार के संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोडऩे के लिए शासन की ओर से चलाए गए विशेष अभियान का आगाज हो गया है। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए नैनीताल जिले में विशेष छापामारी व निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
नैनीताल जिले की जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन अभियान की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 21 अक्टूबर से शुरु हो चुका है जो आगामी 4 नवंबर (सोमवार) तक चलाया जाएगा।
इस दौरान गुरुवार को आबकारी क्षेत्र 2 मण्डलीय प्रवर्तन दल द्वारा अवैध मदीरा निर्माण की रोकथाम के लिए हल्द्वानी के भूतानाला के जंगल मे दबिश दी गई, दबिश के दौरान 3 अवैध भट्टियो को नष्ट किया। जिसमे 1500 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया और लगभग 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
अवैध शराब का निर्माण, जहरीली शराब बनाने वाले व उसकी तस्करी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।