नैनीताल :::- डीएसए मैदान में लगे पटाखा बाजार में एक दुकानदार ने अवैध रुप से बिजली कनेक्शन लेकर दुकानदारों को बिजली सप्लाई कर प्रति दुकान एक हजार रुपये किराया वसूल लिया। सूचना मिलने पर पालिका ईओ ने मौका मुआयना किया तो पालिका के स्ट्रीट लाइट पोल से अवैध कनेक्शन जुड़ा हुआ मिला। ईओ ने मौके पर अन्य दुकानदारों से लिए रुपये लौटाने के साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई की संस्तुति की है। साथ ही एक पालिका कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें कि दीपावली को लेकर डीएसए मैदान में पटाखों की दुकान लगाई गई है। दुकानदारों ने नगर पालिका से प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की थी। मगर एक दुकानदार ने पालिका के स्ट्रीट लाइट पोल से खुद ही कनेक्शन ले लिया। जिससे दुकानदारों को कनेक्शन आवंटित कर दुकानदार ने प्रति दुकान एक हजार रुपये किराया भी वसूल लिया। इसकी जानकारी जब ईओ दीपक गोस्वामी को लगी तो वह विभागीय कर्मियों के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे। पूछताछ में अन्य दुकानदारों ने लाइट का शुल्क एक व्यक्ति को देने की बात कबूली। ईओ ने बताया कि सभी लोगों को रुपये वापस करवा दिये गए है। जिसके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शिकायत भी की जा रही है। मामले में एक पालिका कर्मचारी की भी संलिप्तता सामने आई है। जिसकी जांच करने के साथ ही कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।