नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग द्वारा एएन सिंह सभागार में पलायन पर नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ हुई जिसके बाद कुमाऊनी संस्कृति को दर्शाते हुए छात्रों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिथिलेश पांडे रहें। छात्र-छात्राओं द्वारा समकालीन गंभीर विषय पर पहाड़ों से पलायन की व्यथा को दर्शाते हुए नाटक का मंचन किया। नाटक का शीर्षक भूप या भविष्य द डिलेमा दर्शकों को इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करने का एक प्रयास था यह एक स्वलिखित नाटक था। छात्रों के द्वारा निभाए गए विभिन्न किरदारों की जो कि रंगमंच के एक जाने माने कलाकार हैं के द्वारा बहुत सराहना की गई।

इस दौरान कार्यक्रम निर्देशन डॉ. दीपिका पंत, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, विभागाध्यक्ष प्रो. एलएम जोशी, डीन साइंस प्रो.चित्रा पांडे, डीन आर्ट्स प्रो.रजनीश पांडे, डायरेक्टर विजिटिंग प्रो. प्रोफेसर ललित तिवारी,विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो.आरसी जोशी, प्रो.संजय घिल्डियाल, प्रो.गीता तिवारी, प्रो. सीमा पांडे, संगीत डॉ.अशोक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. रिचा पांडे, डॉ.हिरदेश कुमार, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. पंकज समेत अन्य लोग मौजूद रहें।