नैनीताल:::- नैनीताल की माल रोड पर चलने वाले ई-रिक्शों के किराए में 50प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। 20 सितंबर से ई-रिक्शे का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस वृद्धि को बिना किसी पूर्व सूचना के लागू किया गया। न तो नगर पालिका और न ही ई-रिक्शा चालक यूनियन ने इसकी कोई जानकारी पहले से दी थी। रिक्शा चालक यात्रियों को बैठने के बाद ही किराया बढ़ने की जानकारी दे रहे हैं, जिससे यात्रियों में असंतोष फैल रहा है।
यात्रियों ने भी अचानक बढ़े किराए पर नाराजगी जताई है, और इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाने की योजना बना रहे हैं।