नैनीताल :::- तल्लीताल डांठ क्षेत्र में पोलों में तार शिफ्टिंग के चलते क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली गुल रही। बिजली गुल के रहते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि सडक़ चौड़ीकरण के चलते इन दिनों पोल शिफ्टिंग के कार्य के बाद बिजली की लाइन शिफ्ट की जा रही है। वही मंगलवार की सुबह से ही तार शिफ्टिंग का कार्य करने के दौरान तल्लीताल के कई क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली गुल रही। जिसके चलते लोगों को बिना लाइट के ठंड में घरों के अंदर दुबके रहना पड़ा। लोगों द्वारा अधिकारियों को कई बार कॉल भी करते रहे लेकिन कई घण्टों तक बिजली नहीं आई। बिजली वालो को कॉल करने पर देर शाम करीब 7 बजे आई। लोगों ने ठंड के दिनों में शाम के समय बिजली की लाइन में काम करने पर नाराजगी व्यक्त की है। मामले में ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि तार शिफ्टिंग के दौरान कुछ घण्टे तक क्षेत्र में बिजली बाधित रही। लेकिन देर शाम लाइन शिफ्ट कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।