गरमपानी /नैनीताल:::-  जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार सुबह गरमपानी के पास पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने से हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। हादसे में सड़क का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, तड़के से ही रुक-रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन सुबह अचानक तेज बारिश के बीच पहाड़ी से चट्टान खिसककर सड़क पर आ गिरी। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन चट्टान की चपेट में नहीं आया, बड़ा हादसा हो सकता था।

सूचना मिलते ही राजस्व, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं। सड़क की क्षति अधिक होने के कारण यातायात बहाल होने में समय लग सकता है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने की सलाह दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बारिश से पहाड़ की मिट्टी ढीली हो जाने से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed