नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में अध्ययनरत एक छात्रा द्वारा प्रोफेसर पर अभद्रता करने का आरोप लगाने से बवाल हो गया। छात्रों व छात्र नेताओं ने प्रोफेसर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की, हालांकि प्रॉक्टर के बीच बचाव व प्रोफेसर के माफ़ी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक परिसर में अध्ययरत एक छात्रा अन्य छात्रों के साथ गुरूवार सुबह रोते बिलखते हुए पहुंची। जहां वह इसका इंटरनल परीक्षा नहीं होने पर प्रोफेसर द्वारा अभद्रता करने के आरोप लगाने लगी। यह सुन तमाम छात्रनेता एकत्रित हो गए। उन्होंने प्रोफेसर का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सूचना पाकर प्रॉक्टर प्रो. एचसीएस बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए। छात्रों को काफी समझाने बुझाने व प्रोफेसर की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। प्रॉक्टर ने बताया कि छात्रा ने इंटरनल परीक्षा नहीं दी थी। प्रोफेसर द्वारा जब उससे परीक्षा नहीं देने पर सख्ती बरती गई तो छात्रा की ओर से अभद्रता के आरोप लगाए हैं। छात्रा की तत्काल परीक्षा करवाने के निर्देश संबंधित अनुभाग को दिए गए हैं।