नैनीताल:::- चिकित्सा स्वास्थ और परिवार कल्याण सचिव से प्राप्त निर्देशों के निर्देश में औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। जिसमें पॉपुलर मेडिकोज,हिमानी मुन्ना मेडिकल स्टोर, मेडीकोज, प्रकाश मेडिकल स्टोर, सांई संजीवनी पर औषधि के क्रय विक्रय अभिलेखों का सत्यापन न होने, औषधियों का रख रखाव मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने और फार्मासिस्ट की उपलब्धता नहीं पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन की संसतुति के साथ क्रय विक्रय पर रोक लगाने की कार्यवाही की गई है। वहीं मोहिन्दर कैमिस्ट, राम सिंह संत सिंह और अन्य को बिल काटने व औषधियों के उचित भण्डारण के संबंध में निर्देशित किया। हिमानी मेडीकोज व राम सिंह संत सिंह मेडिकल प्रतिष्ठानों से दो दो नमूने गुणवत्ता परीक्षण जांच के लिए एकत्र किए गए।
इस दौरान वरिष्ठ औषधी निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नीरज कुमार मौजूद रहे।
