नैनीताल :::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा कराई गयी ड्राइंग पेंटिंग एंड स्केच प्रतियोगिता वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर के लेक्चर हॉल में आयोजित कराई गई ।
प्रो.आशीष तिवारी निदेशक के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और प्रतियोगिता के बारे में बताया । प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर एवं सर जेसी बोस परिसर भीमताल के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे विभिन्न संकायो के छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया ।
प्रतिभागियों द्वारा प्राकर्तिक दृश्य, भगवान की प्रतिमाये, देश की महान विभूतियाओं से सम्बंधित ड्राइंग, पेंटिंग एवं स्केच बनाये गए।
प्रतियोगिता के अंत में डॉ.पैनी जोशी उपनिदेशक कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो.गीता तिवारी, डॉ.रीना सिंह , डॉ.हरीप्रिया पाठक, डॉ.निधि वर्मा, डॉ. बिजेंद्र लाल, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ.दलीप कुमार, डॉ.ऋचा गिनवाल, डॉ.नवीन पाण्डे, डॉ.हृदेश कुमार शर्मा , हेम भट्ट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन