नैनीताल :::- डॉ. शेर सिंह सामंत रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन के फेलो बने । इस आशय का प्रमाण पत्र चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क डाउन ने जारी किया है । फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस नासी फेलो डॉक्टर सामंत जीबी पंत संस्थान में वैज्ञानिक के बाद कुलु के इंचार्ज वैज्ञानिक रहे तथा हिमालयन एफआई शिमला के निदेशक तथा वर्तमान में यूकेस्ट के साइंटिस्ट एमिरेट्स है। मानस खंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा में कार्य कर रहे है। फेलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लन्दन डॉ.सामंत टैक्सोनॉमी ,फॉरेस्ट इकोलॉजी ,बायोडायवर्सिटी संरक्षण एवं प्रबंधन ,हैबिटेट इकोलॉजी तथा हिमालयन फ्लोरिस्टिक एवं मेडिसिनल प्लांट्स के एक्सपर्ट है। कुमाऊं विश्वविद्यालय एलुमनी सेल के डॉ.वाईपीएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भी है। डॉ. सामंत के निर्देशन में 32 विद्यार्थी पीएचडी कर चुके है । डॉक्टर सामंत के 360 पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके है ,15 पुस्तके ,130 बुकलेट,40 प्रोजेक्ट रिपोर्ट लिख चुके है। डॉ.सामंत प्लांट्स के कई नई प्रजातियां विश्व के लिए खोज चुके है । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से एमएससी ,पीएचडी , डीएससी किए डॉक्टर सामंत इंग्लैंड ,चीन ,स्विटजरलैंड ,नेपाल अकादमी कार्यों के लिए जा चुके है । 8 ट्रेनिंग कोर्स करा चुके ,2 एक्सपीडिशन में जा चुके तथा 80 से ज्यादा सेमिनार करा चुके है । डॉक्टर सामंत फेलो ऑफ एथनोबोटनी तथा पीएन मेहरा अवार्ड , एसपीविज अवार्ड,सीड अवार्ड ,केयर हिमालय अवार्ड,राजभाषा शील्ड ,ग्रीन मैप्पल फाउंडेशन अवार्ड , आईसी एफर ई अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके है ।
इस दौरान डॉ. बीएस कालाकोटी , प्रो.जीएस रावत,डॉ. जीसी जोशी ,प्रो.ललित तिवारी ,डॉ.मीना पांडेय,डॉ. गोकुल सत्याल ,डॉ.श्रीकर पंत ,डॉ.मनोहर लाल समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।