नैनीताल :::- कुमाऊं  विश्वविद्यालय की छात्रा तथा संविदा प्राध्यापक  डॉ. प्रश्नना  मिश्रा का चयन लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान में हुआ है । डॉक्टर  मिश्रा ने बीए , एमए तथा पीएचडी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से किया है । डॉ.मिश्रा ने जेंडर बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन इन डिजास्टर मैनेजमेंट ए पॉलिसी इश्यू  विद स्पेशल रेफरेंस तो साउथ एशिया  विषय पर  पूर्ण की तथा  डीएसबी परिसर में संविदा में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत रही तथा वर्तमान में गढ़वाल एचएनबी  केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्य रत है। काशीपुर निवासी डॉ. प्रश्नना ने 2018 में नेट की परीक्षा पास की तथा  2021 में पीएचडी पूर्ण की । प्रश्नना की सफलता पर  निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा , प्रो. कल्पना अग्रहरी,प्रो पदमसिंह ,  प्रो चित्रा पांडे ,डीएसडब्ल्यू प्रो.संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो.ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो.हरीश बिष्ट,प्रो. आरसी जोशी ,प्रो. रजनीश पांडे  ,डॉ. हिरदेश कुमार ,डॉ. भूमिका प्रसाद ,डॉ. पंकज सिंह नेगी,डॉ.मोहित  रौतेला , महासचिव  डॉ.विजय कुमार ,प्रो.नीलू लोधियाल , डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. संतोष कुमार , डॉ. पैनी जोशी ,डॉ. उमंग सैनी ,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ.सीमा चौहान  ,डॉ. नागेंद्र शर्मा , डॉ.युगल जोशी ,डॉ. रितेश साह समेत अन्य लोगों ने डॉ. प्रश्नना को हार्दिक शुभकामनायें दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed