नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन व इनक्यूबेशन सेल तथा चीया सेन्ट्रल हिमालयन  एनवायरनमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आयोजित  ऑनलाइन कार्यक्रम में यूएनडीपी यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ.प्रदीप मेहता ने कैरियर ऑपर्च्युनिटीज इन डेवलपमेंटल सेक्टर विषय पर व्याख्यान दिया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के फॉरेस्ट्री विभाग से पीएचडी करे डॉ. मेहता ने कहा की एंटरप्रेन्योरशिप  वर्तमान में महत्पूर्ण है । छात्र छात्राएं स्किल्स बढ़ाने  के लिए ऑनलाइन कोर्स देखे तथा ई-कोर्सेज से  अपना सीवी बेहतर कर सकते  है जलवायु सहित वानिकी ,कृषि बहुत प्रॉमिसिंग  विषय है ।डॉ.प्रदीप ने कहा की तकनीकी  एक्सपर्ट होना जरूरी है अपनी ज्ञान की कैपेसिटी को अनुभव के साथ बड़ाना है जिससे हमारा कम्युनिकेशन  बेहतर हो सके ।वेब डिजाइन ,प्रपोजल राइटिंग , फाइनेंस बेहतर अवसर है ।उन्होंने बताया कि शोध संस्थान ,ट्रस्ट , सरकारी प्रोजेक्ट ,पंचायत ,फाउंडेशन विप्रो ,टाटा ,कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबल नए अवसर है । 25 एजेंसी है जो जॉब के मौके देती है  जिनमें  सिटीजन स्कीम ,बिग फोर , एसडीसी , जी ई जेड भी शामिल  है  जिसमें सेटिस्फाई है उसी क्षेत्र में काम करे  जिससे 1000 लोग लाभन्वित हो सके ।

उत्तराखंड में कई संस्थान है जो एडवांस  काम कर रहे है  जिनमें जीबीपीएनआई,डबल्यू आईआई, जीआईएस, यूएसएसी,जीबीपी यूएटीयू शामिल है । मास्टर्स इन सोशल वर्क ,आईयूसीएन कमिशन ,लिंकडेन ,ऑनलाइन कोर्स  सहायता कर सकते है। जिसमें लर्निंग व कम्युनिकेशन स्किल  बेहतर होना चाहिए। वर्ल्ड बैंक ,ब्लॉग राइटिंग ,रिपोर्ट राइटिंग ,जर्मन फेलोशिप , यूनईपी, यूएनडीपी सहित भारत में  कई ऑनलाइन एजेंसी है जो नौकरी देती है ।डॉ. प्रदीप ने कहा की पीएचडी तथा डिसर्टेशन के टॉपिक वर्तमान समस्याओं के निदान पर लिए जाने चाहिए । हरिवंश राय  बच्चन ने कहा था कि मन का हो तो अच्छा है , मन का ना हो तो और अच्छा है । इसलिए अपने इंटरेस्ट को अपना कैरियर बनाए  कन्फ्यूजन न करे प्राथमिकता पर काम करे अपने  सीखना के गुण को और विकसित करे।

इस दौरान निदेशक विजिटिंग प्रो. ललित तिवारी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ.दीपक खोलिया ,प्रो.गीता तिवारी ,ज्योति  कांडपाल ,डॉ. ईरा तिवारी ,डॉ.हरिप्रिया पाठक ,डॉ. लज्जा भट्ट ,डॉ.इकराम जीत सिंह, डॉ. अंचल अनेजा  ,डॉ. प्राची जोशी, डॉ. श्रुति  साह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed