नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी और वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ रामनगर में संविदा प्रवक्ता के पद पर कार्यरत मनोज कुमार को भारत में समाजवादी राजनीतिक चिंतक के रूप में चंद्रशेखर की भूमिका का विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनकी पीएचडी की मौखिकी परीक्षा में गाइड परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा व दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर से बाह्य परीक्षक के रूप में प्रो.विनीता पाठक रही। मौखिक परीक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की संयोजक प्रो.कल्पना अग्रहरि की देखरेख में संपन्न हुई।
शोधार्थी मनोज कुमार ने अपना शोध कार्य डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. नीता बोरा शर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया। मनोज कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता स्व. शान्ती प्रसाद और माता बसंती देवी, ससुर सुरेश चंद्र सिलकोटी, सास द्रोपति देवी, पत्नी रेशु और अपनी गुरुमाता प्रो. नीता बोरा शर्मा को दिया।
राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल की प्राचार्या डॉ सुशीला सूद, प्रोफेसर डॉ जीसी पंत, डॉ आनंद प्रकाश, प्रो प्रदीप चंद्र और कार्यालय प्रभारी श्री शुभम ठाकुर, एवं अन्य कार्मिकों द्वारा बधाई दी गई।
इस अवसर पर डीएसबी परिसर डीन कला संकाय प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रोफेसर निर्मला बोरा ढैला (हिंदी विभाग), प्रोफेसर अनिता कुमारी (गणित विभाग) राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. हृदेश कुमार, डॉ. रुचि मित्तल, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. मोहित रौतेला व श्री पंकज नेगी उपस्थित रहे।शोधार्थी द्वारा विशेष आभार अपने बड़े भाई प्रोफेसर पी.सी. चन्याल (भूगोल विभाग), प्रोफेसर मोहन लाल (उप निदेशक शोध विभाग), डॉ. दीपक कुमार (गणित विभाग), डॉ. तारा चंद्र (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ. किरण बिष्ट (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ.रवि कुमार (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ. कैलाश चंद्र (भूगोल विभाग) के प्रति आभार व्यक्त किया।
अन्य महाविद्यालय से डॉ खेमकरण सोमन, प्रो. जोगेंद्र चन्याल, डॉ नवीन चंद्र, डॉ रोहित कुमार, डॉ मोहित जोशी, डॉ प्रतिभा नेगी, डॉ हुक्कुम बिष्ट एवं डॉ संजय दिवाकर ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।