नैनीताल:::- जिले के नए कप्तान एसएसपी डॉ. मंजू नाथ टीसी ने बुधवार को नैनीताल में पद ग्रहण किया। पद ग्रहण के बाद पत्रकार वार्ता की गई।
बता दें की डॉ. मंजूनाथ टीसी 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं, उत्तराखंड में खुफिया और सुरक्षा विंग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा के एसएसपी, रेलवे के एसपी और हरिद्वार में एसपी (अपराध और यातायात) के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
उन्होंने बताया की जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए काम किया जाएगा। ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जाएगा। यातायात नियमों का वाहन चालकों से पालन कराया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नैनीताल दौरे को लेकर एस एस पी ने कहा की पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है, कुमाऊं विश्वविद्यालय, कैंची धाम, हल्द्वानी व अन्य स्थलों का दौरा किया जा रहा है।
इस दौरान एसपी जगदीश चंद्रा, सीओ अमित कुमार आदि मौजूद रहें।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
भीमताल
रामनगर
नैनीताल : नैनीताल के नए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संभाला कार्यभार

