नैनीताल:::- डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र तथा राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक  एवं सेंटर हेड एनवायरनमेंट असेसमेंट एंड क्लाइमेट चेंज  डॉ. जेसी कुनियाल को फेलो ऑफ बाथ स्पा यूनिवर्सिटी बीएसयू लंदन से सम्मानित किया गया ।
उन्हें यह सम्मान पर्यावरण ,विज्ञान ,फॉरेस्ट, क्लाइमेट चेंज ,बायोलॉजी एंड ज्योग्राफी में उल्लखनीय कार्य के लिए दिया गया है । डॉ. कुनियाल इस अवार्ड को प्राप्त करने लिंडन गए है।डॉ.कुनियाल ने  पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉ. आरएस रावल तथा निदेशक प्रो सुनील नौटियाल को इसका श्रेय दिया है।

बता दें कि डॉ. कुनियाल ने  डीएसबी परिसर से ज्योग्राफी से एमए करने के बाद  पीएचडी भी कुमाऊं  विश्वविद्यालय से की तथा पर्यावरण के क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया हाल।

इस दौरान कूटा संघ अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल , प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी,  डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉ.दीपक कुमार,डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान  एवम  निदेशक  डीएसबी प्रो. नीता बोरा शर्मा ,  डीन एग्रीकल्चर प्रो.जीत राम ,डीएस डबलू प्रो. संजय पंत ,  भूगोल विभाग के  प्रो. आरसी जोशी ,प्रो. अनिता पांडे ,डॉ.मनीषा त्रिपाठी , डॉ. मोहन लाल ,डॉ. प्रकाश , डॉ.डीएस परिहार ,  डॉ. मासूम रजा ,डॉ. कृतिका बोरा , डॉ. विनीता जोशी , प्रो. सुषमा टम्टा ,प्रो. गीता तिवारी ,कुमाऊं विश्वविद्यालय पुरातन सेल अध्यक्ष   डॉ.बी एस कालकोटि, उपाध्यक्ष  डॉ.एस एस सामंत , प्रो. जीसी जोशी, प्रो. ऊमा मेलकानिया ,महासचिव प्रो. ललित तिवारी,एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ,डॉ. बीआर पंत , ज्योति कांडपाल ,डॉ. गोकुल सत्याल ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed