नैनीताल:::- कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या लेकर बीडी पांडे चिकित्सालय के डॉक्टरों ने मंगलवार को हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की। डॉक्टरों का कहना है की उनके साथ लोगों द्वारा व्यवहार ठीक नहीं रहता है, हालांकि अस्पताल में स्वास्थ सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित रही।
पीएमएस तरुण कुमार टम्टा ने कहा यह घटना हर किसी को हिला देने वाली है, इससे हर लड़की की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।
इस दौरान डॉ. मोनिका कांडपाल,डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. नरेन्द्र रावत, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ. दीपिका लोहनी,डॉ.सुधांशु सिंह, डॉ. प्रियांशु, डॉ.सुरेश सिसौदिया , डॉ.आरूषि गुप्ता , डॉ.कोमल, डॉ.यति,मौजूद रहे।