नैनीताल ::::- गर्मी का मौसम शुरू होते ही काफ़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. गर्मी शुरू होते ही शरीर में कई तरह के इन्फेक्शन होने लगते है, जिसमें सबसे बढ़ी समस्या आँखो की है, गर्मियों में आँखो की समस्या काफ़ी बढ़ जाती है.वही बीडी पांडे जिला चिकित्सालाय में गर्मी के चलते आँखो के इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं.जिसमें आंखें लाल होने की परेशानी हो रही है.
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी ने बताया की मौसम परिवर्तन व भीषण गर्मी के चलते अस्पताल में आँखो के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही रोजाना 60-70 मरीज ओपीडी में दिखाने आते है.बताया कि गर्मी के दिनों में आंखों में जलन, चुभन, आंखे लाल होना, दर्द होना, आँखो में सूजन, स्किन ड्राई होन,सूखापन इत्यादि समस्या हो रही है जिसके कारण आंखों में इंफेक्शन होने लगता है. डॉ. दीपिका ने कहा की आंखों की साफ-सफाई के साथ इसकी देखभाल की जरूरत है. तेज धूप से बचने के लिए हमेशा चश्मा लगाकर ही बाहर निकलें. कैप या स्कार्फ का इस्तेमाल हमेशा करें. कार चलाते वक्त खिड़कियां बंद रखें. बाइक चलाते खुद को अच्छी तरह ढक ले,धूल और मिट्टी से आंखों को हमेशा बचाकर रखें. आंख से जुड़ी किसी भी समस्या को कभी भी नजरअंदाज न करें.आँखो में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आँखो को जोर ना रगड़े ना ही बार बार आँखो को छुए, आंखों को इंफेक्शन से बचाने के लिए अपने तौलिया, रूमाल को किसी से शेयर न करें.अगर आंखों में खुजली हो रही है तो इनको छूएं से बचें और किसी टिश्यू का प्रयोग करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed