नैनीताल:::- जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम, ओपीडी, दवा आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था एवं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को  निर्देश दिए कि मरीजों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए तथा स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को रेफर करने की स्थिति केवल गंभीर इमरजेंसी में ही होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद संसाधनों का  उपयोग किया गया है। एक-दो मशीनों की एएमसी  लंबित है, जिसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और विभाग जल्द ही उन्हें दुरुस्त कराएगा। कहा की पुरानी बिल्डिंग की छत की मरम्मत के लिए भी बजट स्वीकृत किया जा चुका है। कुछ पद रिक्त हैं तथा कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों पर कार्यभार अधिक है। इस संबंध में शासन एवं निदेशालय से वार्ता की जाएगी ताकि अस्पताल में उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें भी एएमसी की समस्या है, जिसे लेकर सीएमओ से वार्ता की जा चुकी है। फिलहाल सिलेंडरों के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है, जबकि पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान सीएमओ डॉ. हरीश पंत, पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ.द्रोपती गर्वयाल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला,मेट्रन रेशमा चौहान, शारदा गिनवाल,आईके जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *