नैनीताल:::-  मुख़्य विकास अधिकारी अनामिका सिंह की अध्यक्षता मे मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार भीमताल में आयोजित की गई।
बैठक पर जिला सर्विलेंस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ शय रोग अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी समेत जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मुख़्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचसी पंत द्वारा समिति को वित्तीय वर्ष 2025-26 मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए राज्य स्तर से अनुमोदित आरआपी के विषय मे अवगत कराया गया। मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुख्यतः मातृत्व स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,  किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन , जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा , अनीमिया मुक्त भारत,  गैर संचारी रोगों की रोकथाम, टीबी एलिमिनेशन, मिजिल्स रूबेला एलिमिनेशन, डेंगू मलेरिया रोकथाम,  जननी सुरक्षा योजना , जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु दर आदि विषयों की जानकारी व प्रगति प्रस्तुत की गई किया गया।
डॉ.मनोज कांडपाल जिला सर्विलेंस अधिकारी व एपिडमनोलोजिस्ट नंदन कांडपाल द्वारा डेंगू मलेरिया रोकथाम विषयक कार्य योजना जिला स्वास्थ्य समिति के सम्मुख प्रस्तुत की गई। डॉ.अजय शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डब्लूएचओ से डॉ. मीनाक्षी सुमन द्वारा प्रतिरक्षण विषयक प्रगति जिला स्वास्थ्य समिति के सम्मुख प्रस्तुत की गई।  बैठक का संचालन कर रहे मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम नैनीताल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक अनुमोदित आरआपी जिला स्वास्थ्य समिति के सम्मुख प्रस्तुत की गई।
मुख़्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागो को निर्देश दिये गये की आपसी तालमेल बनाते हुए जन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचने का कार्य करे। समस्त कार्यकर्मों का धरातल पर अनुश्रवण करते हुए उपलब्धि पर विशेष ध्यान दिया जाना अवाश्यक है। समय से क्षेत्र का सर्वे कर लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए कार्यक्रमों का लाभ जन मानस को प्रदान किये जायें। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया की वो स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अनीमिया मुक्त भारत, आईएफए अनुपूरक कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम का अनुश्रवण कर कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान दे। 
इस दौरान बैठक मे डॉ.द्रोपदी गर्वयाल, डॉ.स्वेता भंडारी, डॉ. राजेश ढगारियल, बच्चन कालाकोटी, पंकज तिवारी, हेम जलाल,  बसंत गोस्वामी,  अजय भट्ट,  राघवेंद्र रावत,  मनोज मर्तोलिया,  दीपक कांडपाल,  सपना जोशी, देवेंद्र बिष्ट,  विनोद सुयाल,  अमित कुमार,  विनय सिंह,  रूपेश ममगई, आनंद खुंडूरी, दीवान बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

One thought on “नैनीताल : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *