नैनीताल :::- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की नैनीताल जिला कार्यकारिणी की ऐतिहासिक बैठक एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रांतीय पदाधिकारी हीरा सिंह ने की, जबकि जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी और जिला महामंत्री एलडी पाठक ने बैठक का आयोजन किया।
बैठक में शिक्षकों के हितों को बढ़ावा देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक मजबूत और प्रभावशाली जिला कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। साथ ही नवनियुक्त कार्यकारिणी का बहुत शीघ्र ही एक जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यकारिणी शिक्षकों के हितों में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और एक मजबूत संगठन बनते हुए शिक्षकों की आवाज को मजबूती से उठाएगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शिक्षकों के हितों को बढ़ावा देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
बैठक में भगत सिंह नेगी, सुनीता भट्ट, चारू चंद्र, हितेश तिवारी, शैलेंद्र वर्मा,भास्कर जोशी, हितेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
