नैनीताल:::- जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है चुनाव अधिकारियों की बैठक के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करी इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी चुना गया मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने बताया की जिला बार संघ चुनाव में 11 मार्च से नामांकन प्रपत्र बिक्री शुरू होगी, जबकि 19 मार्च को मतदान व उसी दिन मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया वर्ष 2025-2026 के लिये बार की नयी कार्यकरणी का गठन किया जाना है जिसके लिए जिला बार के संघ के चुनाव प्रस्तावित है चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 12 मार्च तक चलेगी 12 मार्च को ही नामांकन वापसी भी की जा सकेगी 17 मार्च को आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसकेे बाद 19 मार्च को मतदान व उसी दिन मतगणना व विजेता की घोषणा की जाएगी वही सहायक चुनाव अधिकारी दीपक रुबाली ने बताया की सदयस्ता शुल्क व देयकों के भुगतान की अंतिम तिथि 7 मार्च रखने के साथ ही 10 मार्च को मतदाता सूची का  प्रकाशन व आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी हेमंत धुसिया गौरव भट्ट मोहन नाथ गोस्वामी मौजूद रहे भगवत प्रसाद मंजू कोटलिया पंकज चौहान ने भी सभा को संबोधित किया संचालन सचिव संजय सुयाल ने किया।

अधिवक्ताओ ने रेवेन्यू कोर्ट का किया बहिष्कार

अधिवताओ ने रेवेन्यू कोर्ट का बहिष्कार किया है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी व सचिव संजय सुयाल के नेतृत्व में रेवेन्यू कोर्ट में कार्यबहिष्कार करते हुवे तालाबंदी करी  वही ऑनलाइन कार्यपद्धति को लेकर अधिवक्ताओ की जिला निबंधक कार्यालय सहित उपभोक्ता आयोग में अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार व हड़ताल जारी है। इस दौरान अनिल बिष्ट दयाकिशन पोखरिया तरुण चंद्रा सुभाष जोशी शंकर चौहान रवि कुमार दिग्विजय सिंह बिष्ट नीरज गोस्वामी सहित अनेको अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed