नैनीताल :::- डीएसबी परिसर मे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम भूगोल विभाग के सेमिनार कक्ष में आयोजित शिक्षको ,कर्मचारियों , विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा तथा सुना गया । शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।प्रधानमंत्री ने कहा मन को मजबूत बनाना जरूरी है ।चुनौती जीवन को सकारात्मक परिणाम देते है ।50 प्रतिशत लिखने का अभ्यास करे उसी तीन चार बार लिखे सुनने एवम लिखने में अंतर को पहचाने। आपको तैरना आता है तो पानी से कोई डर नही होता। उचित साउंड नीद जरूर ले।आहार का संतुलन एवम फिटनेस एक्सरसाइज जरूर करे। अपने पर विश्वास रखे।विद्यार्थी माता पिता एवम शिक्षको पर आपसी विश्वास बनाए रखे।
स्नेहा रुद्रपुर उत्तराखंड ने प्रधानमंत्री से पूछा कि दवाब को कैसे हैंडल कर सकते है ।प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सौ चालीस करोड़ मेरे साथ हैं सामूहिक सामर्थ्य महत्पूर्ण है।
मोदी ने कहा जीवन में सकारात्मक रहे।


इस दौरान कार्यक्रम मेंपरिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ,संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.चित्रा पांडे , कार्यकारी डीएसडब्ल्यू एवं निदेशक विडिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो .ललित तिवारी ,डॉ. रीना सिंह ,डॉ. मासूम रेजा, डॉ. प्रभा पंत ,डॉ.कृतिका बोरा, डॉ.प्रभा पंत ,डॉ. मोहित रौतेला , डॉ.संतोष कुमार ,डॉ.हिरदेश कुमार शर्मा ,डॉ. सारिका वर्मा ,डॉ.नवीन पांडे ,डॉ.गिरीश खर्कवाल समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed