नैनीताल :::- डीएसबी परिसर में बुधवार को विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा एलुमनी सेल द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजीव मोहन पंत ने वनस्पति विज्ञान विभाग के पीजी के छात्रों से संवाद किया । प्रो. पंत ने कहा की विद्यार्थी अपना गोल ऊंचा रखे,सभी के पास ऊर्जा है अपनी ऊर्जा का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में करे, हर दिन को बेहतर बनाने की कोशिश करें । प्रो.पंत कुमाऊं विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के एलुमनी भी रहे है उन्होंने कहा कि डीएसबी के विद्यार्थियों में श्रेष्ठता रही है तथा कई आईएएस , पीसीएस के साथ अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक भी डीएसबी ने दिए है । प्रो.पंत ने ये भी कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता ही नहीं समाज एवं व्यक्तित्व का निर्माण भी करता है तथा श्रेष्ठ एवं डायनेमिक प्रोफेशन है । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन निदेशक एवं एलुमनी प्रो.ललित तिवारी ने किया। प्रो.पंत ने वनस्पति विज्ञान विभाग का ग्लास हाउस , हर्बेरियम , लैब सहित डीएसडबलू कार्यालय का निरिक्षण किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.एसएस बरगली , विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो. आर सी जोशी , डीएसडबलू प्रो.संजय पंत, डॉ.दीपिका पंत, प्रो.आशीष तिवारी , प्रो.अनिल बिष्ट ,डॉ.नवीन पांडे ,डॉ. हेम जोशी ,डॉ. प्रभा पंत , डॉ. अशोक कुमार ,डॉ.निधि वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।