नैनीताल :::- उत्तराखंड के गुमनाम वनरक्षकों को श्रद्धांजलि देती हिंदी फीचर फिल्म डीएफओ डायरी: फॉरेस्ट वॉरियर्स आगामी 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को पैन इंडिया रिलीज होगी। यह फिल्म 2024 के बिनसर (अल्मोड़ा) अग्निकांड पर आधारित है, जहाँ जंगल की आग बुझाते हुए वनकर्मियों और स्थानीय लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे।
फिल्म इन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक रोमांचक और भावनात्मक यात्रा है, जो जंगलों की रक्षा में जुटे नायकों की कहानी कहती है। उत्तराखंड के खूबसूरत स्थलों — नैनीताल, भवाली, पंगोट, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि में फिल्माई गई यह कृति कुमाऊँ की वादियों और हिमालय की गोद की सुंदरता को जीवंत करती है।
फिल्म के लेखक-निर्देशक महेश भट्ट, निर्माता सज्जू लाल टी.आर और कॉन्सेप्ट बीजू लाल (आईएफएस) हैं। प्रमुख कलाकारों में बीजू लाल, नीलम वर्मा, देवेंद्र बिष्ट, हर्षिता कोहली, राजेश आर्य, पवन कुमार आदि शामिल हैं।
डी.एफ.ओ. डायरी: फॉरेस्ट वॉरियर्स उन वनरक्षकों को समर्पित है जो प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए हर दिन संघर्ष करते हैं — यह फिल्म उनके साहस, समर्पण और बलिदान की प्रेरक गाथा है।
नैनीताल : उत्तराखंड के वनयोद्धाओं को समर्पित फिल्म,डीएफओ डायरी, फॉरेस्ट वॉरियर्स 24 अक्टूबर को रिलीज
