नैनीताल:::- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने ज़िले के समस्त विकास खण्डों में निर्धारित समय सारणी के अनुसार ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण किये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होने बताया कि जनपदवार पंचायत निर्वाचक नामावली का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें दिनांक 07 से 09 अक्टूबर तक क्षेत्र पंचायतवार नोडल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, 10 से 13 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण कार्य के लिए संगणको/पर्यवेक्षको की नियुक्ति, 14 से 19 अक्टूबर तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा सर्वेक्षण से सम्बन्धित लेखन सामग्री उपलब्ध कराना, 20 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक संगणको द्वारा घर-घर जाकर गणना/सर्वेक्षण का कार्य, 17 से 20 नवम्बर तक निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 21 से 22 नवम्बर तक निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा करना, 23 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों की डेटा एण्ट्री, 23 से 24 दिसम्बर तक नामावलियों की प्रतिया जन सामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराना, 25 दिसम्बर आलेख प्रकाशन, 26 दिसम्बर से 01 जनवरी 2025 को नामावलियों का निरीक्षण एवं आपत्ति प्राप्त करना, 02 से 05 जनवरी तक आपत्तियों की जांच व निस्तारण, 06 से 07 जनवरी पाण्डुलिपियां तैयार करना, 08 से 09 जनवरी पाण्डुलियां चुनावालय पंचास्थानि को उपलब्ध कराना, 10 से 11 जनवरी सूचियों की डाटा एण्ट्री, 12 जनवरी को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारी को उपलब्ध कराना तथा 13 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियेां का अन्तिम प्रकाशन जनसामान्य के लिए किया जायेगा।