हल्द्वानी /नैनीताल:::- ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में नैनीताल साप्ताहिक छुटटी के दौरान पर्यटकों की संख्या एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करने एवं पर्यटकों के प्रवेश स्थलों एवं पार्किंग स्थलों में पर्यटकों को आवश्यक सुविधा,मार्गदर्शन के लिए जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों की तैनाती की गई है।
तैनात इन अधिकारीयों द्वारा शुक्रवार 25 अप्रैल से ही तैनाती स्थल में अपनी उपस्थिति देकर दिए गए दायित्यों का सम्पादन कर दिया गया है। यह तैनाती अभी विकेंड पर की गई है, भविष्य में ट्रेफिक बढ़ने पर बढ़ाई भी जा सकती है।
इस सम्बन्ध में नगर निगम सभागार में तैनात अधिकारीयों के साथ एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें अधिकारीयों को इस दौरान दिए गए दाईत्वों व कार्यों की जानकारी दी गई
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी से नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास पर पार्किंग किया जायेगा वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर भेजा जायेगा। इसी प्रकार कालाढूगी से नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को नारायण नगर में वाहनो की पार्किंग की जायेगी, नैनीताल शहर में पार्किंग उपलब्ध होने पर उन पार्किंग स्थलों पर वाहनों को भेजा जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रूसी बाईपास पार्किंग एवं नारायण नगर पार्किंग के लिए रोस्टरवार अधिकारियों एवं कर्मचारियो की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों एवं कार्मिको को निर्देश दिये है कि पार्किंग स्थल में उतरने वाले पर्यटकों को नैनीताल नगर की आन्तरिक पार्किंग स्थल की स्थिति से अवगत कराते हुए शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि पर्यटकों में कोई असन्तोष एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न न हो।
चौहान ने कहा कि तैनात नोडल अधिकारी एवं कार्मिक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्किंग स्थल में तैनात कार्मिंको का पर्यटकों एवं जनसामान्य के प्रति सौम्य एवं सहयोगी व्यवहार हो तथा पर्यटकों को शालीनता से उत्तर दिये जाएं जिससे पर्यटकों में प्रदेश एवं जनपद की एक अच्छी छवि प्रसारित हो। उन्होंने अवगत कराया कि सम्बंधित क्षेत्र हेतु एक- एक मजिस्ट्रेट जो क्षेत्र के उपजिलाधिकारी हैं उन्हें भी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने तैनात अधिकारीयों से कहा कि वह इस दौरान स्थानीय निवासिंयो, होटल एसोसिएशन, व्यापार मण्डल आदि संगठनों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करेंगे।
तैनाती आदेश में भवाली एवं कैचीधाम मार्ग के लिए जिला पर्यटन अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को भीमताल के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, नैनीताल शहर के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, कैची धाम के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली, एवं हल्द्वानी-रानीबाग- ज्योलीकोट के लिए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी को नामित किया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय,जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नवाजिश खलीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
पर्यटन
प्रशासन
भवाली
भीमताल
नैनीताल : पर्यटकों की संख्या एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करने एवं पर्यटकों के प्रवेश स्थलों व पार्किंग स्थलों में अधिकारियों की तैनाती
