Customer 1 Ad
Customer 2 Ad
Customer 3 Ad
Customer 4 Ad

नैनीताल :::- जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, उत्तराधिकार संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक सम्पन्न  हुई। जिसमें  उनकी समस्यायों को सुना गया।  बैठक में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रतिनिधियों एवं उत्तराधिकारियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
   बैठक में मुख्य रूप से, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाए जाने, विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर पूर्व में बनाए गए स्मारको, शिलापटों का निर्माण एवं सौंदर्य करण  किए जाने, उत्तराधिकार पेंशन का लाभ एवं परिचय पत्र दिलाए जाने, सरकार द्वारा आवंटित भूमि पट्टा का नवीनीकरण एवं उत्तराधिकारियों के नाम पर दर्ज करने सहित विभिन्न समस्याओं को रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जिले में जहां-जहां स्मारक बनाए गए हैं उनका जीर्णोद्धार एवं सुधारीकरण का कार्य के लिए तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी इसके साथ ही उत्तरजीवी प्रमाण पत्र, भूमि आवंटन से संबंधित कार्यवाही पेंशन प्रकरण सहित जो जो भी समस्याएं हैं उनका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा, इस के लिए इन समस्याओं की समीक्षा के लिए पुनः बैठक भी की जाएगी और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया जाएगा जिला अधिकारी ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनकी पेंशन सुविधाएं अभी तक नहीं हो पाई है, वह शीघ्र ही आवेदन प्रस्तुत कर लें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर समस्या का  समाधान हो सके। आवंटित  भूमि सम्बंधित प्रकरणों के संबंध में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वयं ऐसे प्रकरणों की जाँच कर जल्द ही कार्यवाही कर इनका निस्तारण किया जाएगा। इस हेतु  उन्होंने अपर जिला अधिकारी को ऐसे प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
आश्रितों ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों के जीर्णोद्धार और देख रेख की मांग उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिले में समस्त स्मारकों में नगर निगम, पालिका, पंचायत को इनके जीर्णोद्धार और विशेष साफ सफाई और रंग रोगन करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों
के आश्रितों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों,आश्रितों को प्राथमिकता के साथ बेहतर सुविधाएं देने की बात कही।
       बैठक में उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत, जिला अध्यक्ष एनसी पांडे, भारत नन्दन भट्ट,अपर जिलाधिकारी विवेक राय आदि मौजूद रहे।

One thought on “नैनीताल : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का होगा विशेष सम्मान –  डीएम”
  1. नमस्कार मैडम,
    देश की स्वतंत्रता के लिए परिवार को न देखकर अपने बच्चों को न देखकर अपने को न देखकर कठोरतम दुख देखकर जो इस धरती की इस धरती की माता की स्वतंत्रता के लिए लड़े ऐसे वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन। मैडम मेरी नानाजी भी एक स्वतंत्रता सेनानी थे। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया जगह में उनका एक छोटा सा घर था जिसमें उनकी पत्नी उनके चार लड़के और दो लड़कियां रहती थी।मेरे नाना जी के मन में अक्सर इस बात का दुख रहता था कि हम गुलाम है और उन्हें बड़ा दुख होता था कि उनके लोगों के ऊपर बहुत जुर्म हो रहे हैं इसलिए उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में जाना शुरू कर दिया वह बड़े-बड़े लेख लिखा करते थे और उसको उस समय के अखबारों में छपवाया करते थे,इसके अलावा उनके पास पत्र बनवाने के लिए लोग दूर दूर से आते थे वह बहुत अच्छा लिखते थे उन्हें हर चीज की बारीकी से जानकारी थी वह 1 दस साल तक विभिन्न जिलों में बंद रहे इस दौरान उनके घर में उनके बच्चे बहुत परेशान रहे और घर की देयनीय स्थिति होने के कारण उनके लड़के घर छोड़ कर चले गई बड़े शहरों में। बड़े शहरों में, वे मेहनत मजदूरी करने लगे उधर हमारे जो नानाजी थे वह देश की लड़ाई के लिए देश की स्वतंत्रता के लिए सब चीज दाव में लगाकर लड़ रहे थे।देश स्वतंत्र हुआ और उन्हें सरकार की ओर से पुरस्कृत भी किया गया और पेंशन भी लगी।मैडम मेरा इतना ही कहना है कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी परवाह किए बिना देश की सेवा की है तो इन्हें और इनके परिवार के लोगों को इनका पूरा हक मिलना चाहिए धन्यवाद मैडम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *