नैनीताल :::-  श्री मां नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो में इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने सोमवार को नैनीताल में कोतवाली का घेराव किया। कोतवाली में नारेबाजी कर लोगों ने टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष भृमण की एक पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पंतपार्क में धरना देना शुरू कर दिया। धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने सोमवार को पंतपार्क से कोतवाली तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया। जिसके बाद लोगों ने कोतवाली का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देते हुए अभद्र टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि फिलहाल शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिवक्ता नितिन सिंह कार्की समेत राम सिंह, भावना रावत, विक्की वर्मा, सोनू बिष्ट, अनिल ठाकुर, किशोर धेला, सौरभ रावत तथा प्रेम सागर, खजान भट्ट, कैलाश जायसवाल तथा मुन्नी देवी व तारी देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed