नैनीताल:::- नगर में 12 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में देर रात्रि नगर के विभिन्न संगठनों के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। देर रात से नगर में तनावपूर्ण माहौल बना था। जिसके चलते लोगो द्वारा दुकानों में तोड़ फोड़ किया गया। जिससे शहर में संवेदनशील स्थिति बन गई। प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
वहीं गुरुवार को हिंदूवादी संगठन ने मल्लीताल से विशाल जन आक्रोश रैली निकाली जिसमें हजारों की तैदाद में लोग शामिल रहें। इसी बीच चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रही। पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है।
प्रशासन किसी भी तरह की हिंसा या अफवाह को रोकने के लिए तत्पर है। शोशल मिडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। घटना के विरोध में कई स्थानीय सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने एकजुट होकर दोषियों को फांसी देने की माँग कर रहें है।
हाल ही में एक 13 वर्ष की मासूम बालिका के साथ दो बार दुष्कर्म किया गया यह न केवल मानवार को झकझोर कर देने वाला मामला है। जिसको लेकर कमिश्नरी का घेराव कर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन दिया। यह घटना न केवल स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक है बल्कि क्षेत्र में बाहरी प्रभावों के बढ़ते खतरे की भी ओर संकेत करती है। प्रशासन की गंभीर लापरवाही को भी उजागर करती है। इसके साथ ही कई ऐसे गंभीर मामले सामने आए है।


क्षेत्र में निवास कर रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का गहन सत्यापन अभियान चलाया जाए विशेषकर विशेष समुदाय के लोग जो किरायेदार, मजदूर व अस्थायी व्यवसायों से जुड़े हुए हैं। रोहिंग्या, बांग्लादेशी अथवा पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति अवैध रूप से निवासरत हैं तो उनकी पहचान कर तत्काल देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी के विरुद्ध न केवल कठोरतम दंड की कार्रवाई की जाए, अपितु उसकी संपत्ति को भी तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया जाए। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कर उनके विरुद्ध भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाए। घिनौने कृत्य से जुड़े सभी व्यक्तियों एवं उनके समूहों की भूमिका को गहनता से जांच की जाए। क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया जाए, जिसमें प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्थानीय मूल निवासियों के प्रतिनिधि शामिल हों, जो समय-समय पर क्षेत्रीय गतिविधियों पर निगरानी रखकर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मकान मालिकों अथवा संपत्ति स्वामियों ने बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को किराए पर स्थान उपलब्ध कराया है, उनके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर सुरक्षित रखने के लिए दुकानों, वेंडिंग जोन और अन्य व्यावसायिक स्थलों पर उन्हें प्राथमिकता दी जाए।
नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा की घटना का संज्ञान ले लिया है आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।
नैनीताल। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा सुरक्षा को लेकर शहर के मुख्य स्थल पर पुलिस तैनात की गई इसके अलावा आरोपी के घर पर भी पुलिस तौनात की गई है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, मामला संवेदनशील बना हुआ है यदि किसी अराजक तत्वों द्वारा मौहल बनाने की कोशिश की गई तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल। विक्की वर्मा ने कहा आरोपी के मकान में बुलडोजर चलाकर मकान को ध्वस्त किया जाएं, बाहर से आए लोगों का सत्यापन भी किया जाएं। आरोपी को कठोर सजा देने की माँग की है।
नैनीताल। शहर में हुई घटना के बाद गुरुवार को मल्लीताल व्यापार मण्डल, तल्लीताल व्यापार मण्डल तथा नैनीझील में नौकायान व रिक्शा आदि सभी पूर्ण रूप से बंद रहें। जिसका प्रभाव पर्यटन पर पड़ा रहा। घटना के बाद नैनीताल में रुके शैलानी भी वापस जाने लगे है।

