नैनीताल :::- शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डीएसबी परिसर के कला संकाय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। जिसका विषय .इंडिया इस रीपिंग थे बेनिफिट्स ऑफ इट्स –“india is reaping the डेमोग्राफिक डिविडेंड
(भारत अपने जनसंख्या- लाभांश का सदुपयोग कर रहा है)
जिसमें प्रथम स्थान 76 अंकों के साथ मानसी सामंत ( बी पी ए एस तीन सेमेस्टर .) द्वितीय स्थान कुल 66 अंकों के साथ नकुल देव बीए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान 65 अंकों के साथ शांतनु वर्मा ( बीपीएस पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त की विजेता को कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रतियोगिता इस वर्ष डीएसबी परिसर द्वारा कराई जा रही है। बाद विवाद प्रतियोगिता 21 सितंबर को प्रातः 10बजे से होगी । इस अवसर पर चयनकर्ता के रूप में प्रो० ललित तिवारी, डॉ. सारिका वर्मा , डा. संतोष कुमार व अनीता रावत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed