नैनीताल :::- लम्बे इंतज़ार के बाद छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव आगामी 27 सितंबर 2025 को संपन्न होंगे।
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाएगी। कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत एडिमिक कलेण्डर छात्र चुनाव को सितम्बर के अन्तर्गत सम्पन्न किये जाने का प्राविधान है। इसी तारतम्य में कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपतियों की सामुहिक बैठक में छात्र संघ चुनाव की तिथि 27 सितम्बर को निर्धारित हुई है। चुनाव की घोषणा होते ही छात्र संगठनों में उत्साह का माहौल है।
पिछले वर्ष विभिन्न कारणों से चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद छात्र संगठनों द्वारा लगातार चुनाव की माँग की जा रही थी।
