नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही ।मल्लीताल सभा भवन व तल्लीतल डाट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महोत्सव में रंग भरे ।आरोह सांस्कृतिक समिति नैनीताल
दीपक सुयाल सांस्कृतिक दल हल्द्वानी जगदीश कांडपाल लोक गायक शारदा संघ संगीत विद्यालय की कत्थक की छात्राऐं ने सुंदर प्रस्तुति दी दुर्गानशा जैन नें शिव तांडव किया। अनुष्का, कनिका, शाक्षी, हिमानी, तान्या नें कुमाउनी ग्रुप डांस किया
फ्लूट पर गानों की प्रस्तुति .लोक गायक धरम सिंह नेगी द्वारा प्रस्तुति दी गयी कार्य क्रम में महाधिवक्ता उच्च न्यायलय एस एन बाबुलकर, अमर साह, सुरेश बिनवाल, देवेंद्र बगढ़वाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मोहित सनवाल ने बताया की संस्कृति विभाग द्वारा ये टीम भेजी गई है । तल्लीताल दर्शन घर से भी मां नंदा सुनंदा तथा झील की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *