नैनीताल:::- नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सीआरएसटी इंटर कालेज प्रबंधन ने वर्तमान नए शिक्षा सत्र से कक्षा एक से 5वीं तक प्राइमरी विंग भी शुरू कर दी है। विद्यालय ने अब नए सत्र में मशरूम व माउंटेनियरिंग जैसे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन करने जा रहा है, साथ ही विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालन की तैयारियों में जुटा हुआ है।
कालेज के प्रबंधक अनूप साह ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की वर्ष 1858 में स्थापित इस विद्यालय को नगर के अग्रणी स्कूलों के समकक्ष स्थापित करने के लिए आधुनिकरण कर दिया गया है। नए सत्र में विद्यालय में नई तकनीकी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। विद्यालय में छात्रों की संख्या में विस्तार के लिए सीआरएसटी प्राइमरी विंग शुरू कर दी है। जिसमें अमेरिकन किड्स प्राइमरी स्कूल को शामिल किया गया है। जिसमें कक्षा 02 से 05 तक के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे। वहीं प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने कहा कि विद्यालय में कई तरह के नए उपक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय को आर्थिक सहयोग दे रहे लोगों के बारे में जानकारी दी और शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही विद्यालय के सहयोग करने के लिए विद्यालय के पूर्व छात्रों से अपील की है। उप प्रधानाचार्य शोभन सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जरूरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शासन से अनुरोध किया गया है जबकि निजी स्तर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए सत्र में विद्यालय नए रंग रूप में नजर आएगा। साथ ही विद्यालय की प्रगति के लिए कई लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान कूर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह मौजूद थे।
