नैनीताल। माँ नंदा सुनंदा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को मां नैना देवी मंदिर से डोला तय समय के अनुसार 12:00 बजे निकाला गया। इस दौरान मंदिर परिसर व क्षेत्र माँ के जयकारों से गूंज उठा वहीं हजारों की संख्या में भक्तों ने मां को विदा करने को लेकर डोले में सामिल हुए और डोला नैना देवी मंदिर से प्रारंभ होकर पंत पार्क लोअर माल रोड से तल्लीताल बाजार धर्मशाला नया बाजार पिछाड़ी बाजार होते हुए वापस बड़ा बाजार चीना बाबा मंदिर होते हुए नैना देवी मंदिर के समक्ष पहुंचा खबर लिखे जाने तक डोला भ्रमण कार्यक्रम गतिमान था और भक्त मां को नाच गाकर और मां के जयकारों के साथ विदा कर रहे थे। डोला भ्रमण अलग-अलग शहरों से आए बैंड बाजों व छोला नृत्य के ग्रुप ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया और पूरा शहर मां के भजनों से गूंज रहा था। प्रात: से ही मां के भक्तों ने मंदिरों में पहुंच रहे थे और पूरा मंदिर परिसर मेला क्षेत्र भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। मां को विदा करने नैनीताल के अलावा आसपास के ग्रामीण, हल्द्वानी, रामनगर काशीपुर, रुद्रपुर सहित अन्य शहरों से मां के भक्तों मां को विदा करने के लिए नैनीताल पहुंचे हुए हैं। और पूरा शहर मां नंदा सुनंदा के रंग में रंगा हुआ है। आयोजक श्री राम सेवक सभा द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था गाडिय़ों में सवार मां की भक्तों द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी माँ नंदा सुनंदा के शोभायात्रा में कंधा देकर आशीर्वाद लिया, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रहलाद नारायण मीणा, अपर जिलाधिकारी शिवचरण त्रिवेदी, एसडीएम प्रमोद कुमार ने भी आशीर्वाद लिया।


इस दौरान महोत्सव को सफल करने में विधायक सरिता आर्य,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू,गिरीश जोशी, मनोज साह,अशोक साह,जगदीश बवाड़ी,बिमल चौधरी,बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट,प्रो. ललित तिवारी,राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी,तेज सिंह नेगी,ललित साह ,भुवन बिष्ट , भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे, मुकुल जोशी,दीप्ति बोरा, कमलेश ढौंडियाल,मोहित साह, हरीश राणा, डॉ. मोहित सनवाल,आनंद बिष्ट, देवेंद्र बगड़वाल ,आशु बोरा, संतोष पांडे, प्रदीप बिष्ट ,मोहित साह,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, लीला बिष्ट, मनोज बिष्ट गुड्डू, शैलेन्द्र साह, दयाकिशन पोखरिया, आलोक साह, त्रिभुवन फत्याल, सोनू बिष्ट, पान सिंह समेत हाजरों की तैदाद में स्थानीय व दूर दराज से आए भक्त भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed