नैनीताल:::- नैनीताल क्लब के समीप चीना बाबा मंदिर के नीचे स्थित शत्रु संपत्ति में बने शौचालय की छत पर हो रहे निर्माण को लेकर नगर पालिका परिषद के सभासदों ने मंगलवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को पत्र सौंपा। सभासदों ने मामले को गंभीर बताते हुए संबंधित निर्माण कार्य की जांच कर उसे ध्वस्त करने की मांग की है।
पत्र के माध्यम से सभासदों ने कहा कि शत्रु संपत्ति में चल रहे निर्माण को लेकर सोशल मीडिया और शहरवासियों के बीच व्यापक चर्चा है, जिससे नगरपालिका बोर्ड की छवि धूमिल हो रही है। जबकि यह निर्माण न तो बोर्ड से अनुमोदित है और न ही बोर्ड का इससे कोई संबंध है।
सभासदों ने आग्रह किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर नियम विरुद्ध निर्माण को तत्काल हटाया जाए, ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके।
इस अवसर पर सभासद पूरन सिंह बिष्ट, राकेश पवार, शीतल कटियार, मनोज साह जगाती, लता दफौटी, गज़ाला कमाल, काजल आर्य,सुरेंद्र कुमार,सपना बिष्ट, गीता उप्रेती सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।

