नैनीताल:::- नगर के तल्लीताल बाजार में मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और बिना नोटिस दिए पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई किए जाने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डांठ पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के सीधे चालानी कार्रवाई शुरू कर दी।

तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा मनमाने ढंग से दुकानों के चालान काटे गए और चालान न देने पर धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि जिस दुकान पर चालान किया गया वह ड्रग्स अधिनियम के दायरे में ही नहीं आती। व्यापार मंडल हमेशा पुलिस का सहयोग करता रहा है, लेकिन पुलिस का रवैया लगातार आम जनता और व्यापारियों के प्रति खराब होता जा रहा है। व्यापार मंडल ने मांग की है संबंधित महिला पुलिसकर्मी का तत्काल हटाया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो। इस घटना को लेकर व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच विवाद गहरा गया।

इस दौरान सीओ सुमित पांडे ने बताया कि एएसआई द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी, जिसके बाद व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए दुकाने बंद कर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच एक सप्ताह के भीतर की जाएगी और जांच पूरी होने तक संबंधित महिला पुलिसकर्मी को किसी भी चालानी कार्रवाई से रोका गया है। धरने के चलते डांठ क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed