नैनीताल :::- सीएमओ डॉ.हरीश चंद्र पंत ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। बताया कि वर्तमान में 13 से 15 साल के बच्चे तंबाकू के सेवन से अधिक प्रभावित हो रहे हैं। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष तंबाकू के सेवन से देश में 10 लाख लोगों की मौत होती है। बताया कि वर्तमान में बच्चों में तंबाकू की आदत बढ़ रही है। जिसमें 13 से 15 वर्ष के बच्चे ज्यादा शामिल हैं। विश्व में प्रतिदिन 3500 बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू के सेवन की शुरूआत कर रहे हैं। बताया कि विभाग की ओर से अन्य विभागों के साथ मिलकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद सीएमओ ने कोटपा एक्ट की जानकारी दी।
कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की अपील की जा रही है। एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन सिंह मेहरा, हरेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : तंबाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक- सीएमओ डॉ.हरीश पंत
