नैनीताल:::- कांग्रेसियों ने नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक मामले को लेकर रविवार को पंत पार्क में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन करते हुए मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है ।
इस दौरान भारतीय युवा कोंग्रेस नैनीताल के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी ने बताया कि नीट पेपर लीक प्रकरण का विरोध करते हुए युवा कोंग्रेस के पदाधिकारियों ने नैनीताल में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय शिक्षण संस्थान का पुतला दहन किया। कहा कि देश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। देश का पढ़ने वाला युवा दिन रात मेहनत करके अपने भविष्य की तैयारी करता है। इस बीच इस प्रकार की पेपर लीक की घटना पूर्णतया निंदनीय है। इस आधार पर उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नैतिकता के चलते इस्तीफे की मांग की साथ ही पेपर लीक मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान धीरज बिष्ट,नितिन, सचिन कुमार, आयूष आर्या, प्रियांशु बिष्ट, योगेश, रवि, प्रियंजल बोरा, सुनीता, लता तरुण, अमित कुमार, ललित बोरा, भावना भट्ट, बंटू आर्या, इनाया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Education
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन