नैनीताल:::- जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को जिला कार्यालय में हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत विभिन्न सड़कों की प्रगति की समीक्षा की ।
जिलाधिकारी ने नेशनल हाइवे के अंतर्गत गतिमान रामनगर काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण, काठगोदाम से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव की प्रगति के साथ साथ रानीबाग में अंडरपास, गुलाबघाटी के ट्रीटमेंट तथा हल्द्वानी की ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु वैकल्पिक सड़कों  को लेकर बैठक की। उन्होंने वैकल्पिक मार्गों व सड़कों के चौड़ीकरण के लिए लोनिवि और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

डीएम वंदना ने लोनिवि भवाली डिवीजन से मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल गुलाबघाटी के वैकल्पिक मार्ग काठगोदाम बायपास गौला पुल से पहले  से अमृतपुर तक जाने वाले मार्ग की प्रगति जानी।  उन्होंने कहा कि एक पुल सहित  3.5 किमी लंबे इस मार्ग के बनने से हल्द्वानी बाइपास से आने वाले इस मार्ग से भीमताल व अन्य पर्वतीय रूटों को चले जाएंगे। इससे गुलाबघाटी मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा। लोनिवि अधिकारियों ने बताया कि इस रूट का सर्वे हो गया है और  लगभग ढाई हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण बाकी है। इसका प्रस्ताव ऑनलाइन किया जा चुका है। इस पर डीएम ने कहा कि वन अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर इस पर जल्द से जल्द काम किया जाए। वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के साथ साथ मार्ग निर्माण की DPR भी तैयार कर ली जाए ।
डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को नरीमन चौक से गौला पुल तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।   एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यह हिस्सा मूल प्रोजेक्ट में शामिल था लेकिन भूमि पर अतिक्रमण  होने की वजह से अटक गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि अब अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए इसका चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर  लिया जाए ताकि बजट का सदुपयोग हो सके। इसके अलावा उन्होंने गुलाबघाटी मार्ग के चौड़ीकरण की भी जानकारी ली। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ने बताया कि रानीबाग और गुलाबघाटी के लिए कंसल्टेंसी निविदा 5 फरवरी को खोली जाएगी, जिसके बाद इसका सर्वे तथा DPR की कार्यवाही होगी । इस पर डीएम ने कहा कि इसको लेकर जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं।

डीएम ने उपजिलाधिकारी नैनीताल को काठगोदाम से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग का रोड सेफ्टी ऑडिट शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

डीएम ने कहा कि आपदा सीजन शुरू होने से पूर्व वैकल्पिक मार्गों को तैयार करने का प्रयास किया जाए ताकि पर्वतीय रूटों पर कनेक्टिविटी बनी रहे। इससे आमजन को सहूलियत के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की भी आपूर्ति संभव होगी।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट्र वरुणा अग्रवाल, अपर  ज़िलाधिकारी पी आर चौहान, ईई एन एच प्रवीण कुमार, लोनिवि अशोक चौधरी,
EE PWD भवाली, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, कैंची विपिन पंत आदि अधिकारी मौजूद रहे।

One thought on “नैनीताल : राष्ट्रीय राजमार्ग का रोड सेफ्टी ऑडिट शीघ्र पूर्ण करें – डीएम वंदना सिंह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed