नैनीताल:::-  कई सालों से न्यायालय का चक्कर लगा रहे फरियादियों को 14 सितंबर को त्वरित न्याय मिलेगा। फरियादी बार-बार न्यायालय के चक्कर न लगे इसके लिए 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभागार में  गुरुवार को जिला न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को जिला नैनीताल जिला न्यायालय,हल्द्वानी औऱ रामनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।जिसमे सिविल मामलें, बैंक लोन रिकवरी के मामले, बीमा, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक वैवाहिक विवाद, चैक बाउंस, श्रम विवाद, राजस्व विवाद, बिजली पानी विवाद, मोटर वाहन चालान और शमनीय प्रकृति के अपराधिक मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। बताया कि लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित होने की स्थिति में सिविल वादों में अदा की गयी कोर्ट फीस वापसी की जाएगी। बताया कि 891 मामलों लोक अदालत के लिए अब तक नियत किया जा चुका है। बताया की नशा मुक्ति के लिए भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह, गायक जुबिन नौटियाल द्वारा  प्रचार प्रसार किया जाएगा।

उक्त स्टॉल के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा तथा कानूनी सलाह, विधिक जानकारी एवं जनकल्याणकारी राजकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उपरोक्त मेले में हंस कल्चरल सेण्टर प्रभारी उत्तराखण्ड कोटद्वारा जिला पौडी गढ़वाल के सहयोग से चिकित्सा शिविर / स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक उपकरणों जैसे लाठी, व्हील चैयर (Equipment) आदि का वितरण किया जायेगा ।

इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण सचिव बिनु गुलायनी जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी,सचिव गोपाल सुयाल, प्रमोद तिवारी,हरेंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी, सचिव संजय सिवाल, पलक अग्रवाल,समेत अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed