नैनीताल:::- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत के निर्देशन में बी.डी. पांडे जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु सुरक्षित कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) को जटिल प्रसव प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ. संजीव खर्कवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) तथा डॉ. आर.एस. मेर, बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. खर्कवाल ने बताया कि जटिल प्रसव प्रबंधन में गर्भावस्था की निगरानी, प्रसव के दौरान संभावित जटिलताओं की पहचान और उनके अनुरूप उचित प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रसवपूर्व देखभाल के माध्यम से जोखिमों जैसे समय से पहले झिल्ली फटना या अन्य जटिलताओं का समय रहते पता लगाया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर सिजेरियन सेक्शन या वैक्यूम निष्कर्षण जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाता है।

डॉ. आर.एस. मेर ने नवजात शिशुओं की सुरक्षा और देखभाल पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद नवजात की निगरानी, तापमान नियंत्रण और संक्रमण से बचाव के उपाय अत्यंत जरूरी हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. तरुण कुमार टम्टा (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. आर.एस. मेर, मदन मेहरा (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), बी.एस. कड़ाकोटी, दीवान बिष्ट, हेम जलाल एवं देवेन्द्र बिष्ट उपस्थित रहे।

One thought on “नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को दिया गया जटिल प्रसव प्रबंधन का प्रशिक्षण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed