नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में मंगलवार को महिला हिंसा की शिकायत के लिए शिकायत कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अब छात्राएं परिसर किसी भी प्रकार से हो रही हिंसा की शिकायत कर सकती है ।
कमेटी के गठन से पूर्व परिसर में सभी विभाग की छात्राओं को एकत्र कर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को संबोधित करने के लिए अल्मोड़ा एसएसजे परिसर से प्रो. विजया रानी ढोढियाल को बुलाया गया था। जिसमें छात्राओं को समिति में किस प्रकार से अपनी बात रखनी है और किस प्रकार से लोगो को जागरूक करना है की जानकारी छात्राओं को दी गयी। प्रो. विजया रानी ने वर्तमान में प्रचलन में चल रहे लिविंग रिलेशन को युवाओं के लिए खतरा बताया। कार्यशाला में छात्राओं को मनो हिंसा की गंभीर हिंसा के लिए जागरुक करने, डिप्रेशन तथा महिला हिंसा और अन्य समस्या के बचाव के लिए जानकारी दी गयी। तय किया गया कि भविष्य में छात्राओं को नकारात्मक दृष्टिकोण से बचाव, सेल्फ हेल्प फेलोशिप तथा महिला साथी के साथ सकारात्मक व्यवहार बनाना, परिसर में नशा मुक्ति कैंप, काउंसिलिग, केस स्टडी, सुसाइड व ईमोशनल दिसएडवांटेज आदि विषयों को लेकर समय समय पर कार्यशाला करायी जायेगी। इसके साथ ही छात्राओं को स्वयं शशक्तिकरण का सुझाव दिया और टीचिंग, लर्निंगए और रिसर्च पर फ ोकस करने का सुझाव दिया, साथ ही छात्राओं से अन्य लोगो को भी जागरूक करने की सलाह दी। कार्यशाला का संचालन प्रो. चंद्रकला रावत ने किया। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा समेत डॉ. शशि पांडे, डॉ. ह्रदेश कुमार, डॉ पंकज मौजूद रहे। समिति की निदेशक प्रो. चंद्रकला रावत ने बताया की आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यों के नंबर परिसर के विभागों की दीवारों पर चस्पा कर दिए गए हैं।
