नैनीताल : माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने केंद्रीय बजट को बेरोज़गारी हटाने की दिशा में सराहनीय बताया है। मगर पर्यटन के प्रति उदासीन करार दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गये बजट मे सशक्त भारत बनाने की झलक इस बजट में भी मिलती है।हालाँकि वर्तमान में बीते माह के केंद्रीय चुनाव तथा उसके पश्चात कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विशेष ध्यान दिया गया है । देश के नौजवानों को एक वर्ष के लिए इंटर्नशिप को सराहनीय बताया है। इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान उनका आत्मविश्वास मिलेगा। मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख किया जाना एक अच्छा बड़ा और सराहनीय कदम है। इससे व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
जी एस टी और इनकम टैक्स प्रणाली को और ज़्यादा सरल तथा ज़्यादातर मसलों को ऑनलाइन निबटाने की प्रक्रिया और सुचारू करना तथा रीअसेसमेंट को केवल तीन वर्षों के ऊपर के मामलों में एस्केप इनकम 50 लाख के ऊपर होने पर खोले जाने का कदम भी बेहद सराहनीय है। इससे छोटे और मझोले व्यवसायियों को काफ़ी राहत मिलेगी। मगर पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर रणनीति का स्पष्ट ना होना उत्तराखण्ड में ख़ास तौर से मसूरी नैनीताल जैसे पर्यटन स्थानों के लिए और पर्यटन व्यापारियों के लिए निराशाजनक है।