नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा में बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सामूहिक उपनयन संस्कार किया गया ।इस दौरान पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा 16 बटुको का जनेऊ संस्कार संपन्न कराया गया ।पंडित घनश्याम जोशी ,रमेश चंद्र कांडपाल द्वारा पूजा में विदेश सहयोग दिया गया । हितेश,नितिन ,हर्षित ,,युवराज ,हेम चांद , अंकित , नीरज ,गोकुल,ललित ,अमित ,,दलीप ,कमल ,पुणिकांत ,नीरज ,चंदन ,मोहित , वैभव आदि बटुक के रूप में शामिल हुए । बटुक ने मल्लीताल बाजार का चक्कर लगा कर भिक्षा भी मांगी ।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कार्यक्रम में पहुंचे तथा उन्होंने सभी बटुको को आशीर्वाद दिया तथा इन्हें मिस्ठान वितरण किया ।
पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने बटुको को संस्कार उपदेश शिक्षा भी दी ।कार्य क्रम में हवन भी किया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह द्वारा सभी का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में गिरीश जोशी ,अशोक साह,बिमल चौधरी ,मुकेश जोशी मंटू,भुवन बिष्ट ,सहित राम सेवक सभा परिवार के सदस्य,बाटुको के माता पिता ,उपस्थित रहे । उपनयन संस्कार के पश्चात भंडारे में सभी को भोजन कराया गया। श्री राम सेवक सभा की पहल से सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम लगातार दूसरे वर्ष संपन्न हुआ ।