नैनीताल:::- आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्यासी जीवंती भट्ट के आम सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सिरकत की। इस मौके पर सभा में कार्यकर्त्ताओं व समर्थको समेत भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वह बीजेपी से अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट, प्रकाश आर्य, कमला आर्य और सभी वार्ड मेंबर के सभी प्रत्याशीयों के समर्थन के लिए सबके बीच आया हूँ , ट्रिपल इंजन की सरकार आएगी सबका साथ सबका विकास होगा। सड़क, शिक्षा, स्वस्थ्य पर सरकार मजबूती से काम कर रही है। कुमाऊं क्षेत्र में पौराणिक मंदिरो का विकास किया गया है। जिससे उत्तरखंड में तेजी से पर्यटन बढ़ा है। खेल, पर्यटन इत्यादि के क्षेत्र में भी विकास हुआ है। इस बार पुरे देश के 10 हजार से अधिक खिलाडी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले है। जिसका उद्घाटन देहरादून स्टेडियम और समापन नैनीताल के गौलापार स्टेडियम में होगा। नैनीताल में बालियानाला ट्रीटमेंट का कार्य, सौंदर्यकरण का कार्य, मेट्रोपोल पार्किंग की स्वकृति प्रदान की गई इसके अलवा डीएसबी परिसर छात्रावास का कार्य, झील के चारो ओर रेलिंग का कार्य, सड़को का चौड़ीकरण समेत अन्य कार्यों की स्वीकृत हमारी सरकार में हुई है जिसमें कार्य जारी है। कहा की बहुत जल्द प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस का प्रत्याशी जीतता है और जनता उसके पास अपने कामों के लिए जाती है तो उसका मात्र एक ही जवाब होगा हमारी तो सरकार ही नही है। ज़ब हमारी सरकार होंगी तब आपके सारे काम होंगे। तब की देश में भाजपा की सरकार है प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है, अगर निकाया चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार लाते है तो शहर में विकास की बाढ़ आ जाएगी।
नकल विरोधी क़ानून बनाया गया है  जिसके बाद पिछले 3 साल में 19 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है।
अंत में सभी से निवेदन करते हुए कहा कि शहर में बीजेपी को विजय बनाएँ ताकी शहर में ट्रिपल इंजन कि सरकार में तेजी से काम हो सके। और शहर का तेजी से विकास हो सके।


जीवंती भट्ट ने सीएम धामी को पुष्प गुच्छ व शॉल उड़ाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा की वो सबको यह विश्वास दिलाती हूँ की सबको साथ लेकर नगर की समस्याओ का समाधान किया जाएगा। सबका साथ दिया जाएगा। पलिका में वेतन नही मिलता है, पेंशन नही मिलता है उनका वेतन समय से पहले ही दिया जाएगा। रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए शासन से स्वकृति लेकर भरा जाएगा।

  इस दौरान सांसद अजय भट्ट,पूर्व सांसद बलराज पासी विधायक सरिता आर्य ,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता हेम आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, विक्रम रावत,  भानु पंत, अरविन्द पड़ियार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट , रीना मेहरा,विश्वकेतु, आनंद बिष्ट,  हरीश राणा,विक्की राठौर समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *