नैनीताल :::-  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार मैदान, बीरभट्टी, नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 126 वां एपिसोड सुना। मुख्यमंत्री ने कहा यह कार्यक्रम देश को नई सोच और सकारात्मक दिशा देने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को जोड़ने का काम किया है। जनहित में कार्य कर रहे लोगों की मेहनत और लगन को उन्होंने जन-जन तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में नारी-शक्ति का सम्मान करने और स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लेने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर खादी और स्वदेशी अपनाने का भी आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि 2 अक्टूबर को कोई न कोई खादी उत्पाद अवश्य खरीदें और सोशल मीडिया पर #VocalForLocal के साथ साझा करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी इस मुहिम में अपना सहयोग देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने भारत की उन बेटियों का मान बढ़ाया, जिन्होंने नाविका सागर परिक्रमा जैसी कठिन 47,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर नया इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री ने लोकल उत्पादों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी के सामने जो संकल्प रखे हैं, उन्हें हम सबने मिलकर पूरा करना है।

माल रोड धंसाव पर बोले सीएम धामी, जल्द जारी होगा बजट

नैनीताल में धस रही माल रोड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस विषय पर हल्द्वानी में समीक्षा बैठक की गई थी.  बैठक में माल रोड, बलियानाला समेत अन्य प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा हुई, मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ-जहाँ कार्य करने की आवश्यकता है, वहां शीघ्र कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू कराया जाएगा. उन्होंने  कहा जल्द ही इस दिशा में आवश्यक बजट जारी किया जाएगा, ताकि समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।

इस दौरान आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना,एसएसपी.प्रह्लाद नारायण मीणा, एडीएम विवेक राय, सचिव डीडीए विजय नाथ शुक्ल, एसपी जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाज़िश ख़ालिक़ समेत अन्य लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *