नैनीताल:::- नगर के मल्लीताल स्टाफ हाउस निवासी आनन्द राम अपने सहयोगी चन्दन नेगी, राजेन्द्र सिंह व कामेन्द्र सिंह सहित अपने घर के आस-पास के क्षेत्रों के साथ आम रास्ते की साफ-सफाई करते आ रहे हैं। यहॉ तक कि रोड के किनारे बनी दिवारों में जमी झाड़ियों को काटने के साथ उनकी रिपेयरिंग तक का कार्य करते हैं उनका कहना है कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो खुद के साथ समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता अपनाकर स्वयं को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। गन्दगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
स्वच्छता अभियान केवल महत्वपूर्ण दिन 02 अक्टूबर, 15 अगस्त, 26 जनवरी व 14 नवम्बर को करके पूर्ण नहीं माना जा सकता है, अपने दैनिक जीवन में अपनाया जाना बेहद जरूरी है।
इस दौरान आनन्द राम ने बताया कि लोग कूड़ा इधर-उधर फेंक देते हैं जबकि नगरपालिका द्वारा यहॉ कूड़ेदान लगाया गया है। जिला प्रशासन से यह कहना है कि इस स्थान का नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर यहा पर कैमरे लगवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए कूड़ा फेंकने वाले के खिलाफ चालानी कार्यवाई की जा सके।
पर्यटन स्थल होने के चलते सरोवर नगरी में कूड़ा प्रबंधन की समस्या बनी रहती है। इसके प्रबंधन की जिम्मेदार पालिका मुख्य सड़कों पर तो साफ सफाई करती है, लेकिन शहर के ऊँचाई वाले क्षेत्रों और विभिन्न पर्यटन स्थलों के आसपास कूड़े की समस्या बनी रहती है। समस्या को देखते हुए स्टाफ हाउस क्षेत्र निवासी आनन्द राम व उनके सहयोगी ने अपने ही क्षेत्र से सफाई अभियान चलाया ।