नैनीताल:::- रुद्रपुर से नैनीताल घूमने आए 12वीं के छात्र के देर रात चीना पीक में गुम होने से हड़कंप मच गया। छात्र के साथियों की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को टीम ने युवक को जंगल से सुरक्षित बरामद कर लिया, जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

रुद्रपुर निवासी जयश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने आया था। शाम को सभी चीनापीक और कैमल्स बैक क्षेत्र की ओर घूमने निकले। वापसी के दौरान जयश कानों में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए अपने साथियों से आगे निकल गया। जब उसके दोस्त गेट के पास पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला। देर रात तक तलाश करने के बाद भी उसका फोन संपर्क में नहीं आया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

बुधवार सुबह पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान तेज किया और घंटों की तलाश के बाद जयश को चीनापीक के जंगलों से खोज निकाला।

वन क्षेत्राधिकारी नैना रेंज, ललित मोहन कार्की ने बताया कि रुद्रपुर से आए छह छात्र नैना पीक घूमने निकले थे। चार छात्र पहले ही शहर लौट आए थे, जबकि दो पीछे आ रहे थे। इसी दौरान जयश रास्ते से भटककर जंगल में गुम हो गया। उन्होंने बताया कि टांकी बैंड क्षेत्र में पर्यटकों की निगरानी की जाती है और समूहों के साथ गाइड भी भेजे जाते हैं। हालांकि जिस मार्ग पर छात्र गए, वह गांव का आम रास्ता है और वहां वन विभाग की कोई चौकी नहीं है, ऐसे में विभाग को समय पर सूचना नहीं मिल पाती।

प्रशासन ने पर्यटकों से अनजान जंगल क्षेत्रों में अकेले न जाने, ईयरफोन का उपयोग न करने और समूह से अलग न होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed